ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 20 Mar 2021 08:43:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में असफल हो जा रही है. ताजा मामला फतुहा थाना इलाके के सुकुलपुर गांव के पास स्थित वाटर पार्क के पास फोरलेन की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने पटना के महेंद्रू के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शिक्षक की पहचान नालंदा जिले के कराय परशुराय थाना क्षेत्र के गुलेरिया बिगहा गांव के रहने वाले अमरेंद्र कुमार के रुप में की गई है.
अमरेंद्र पटना के महेंद्रू स्थित गौतम बुद्थ मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. अमरेंद्र शुक्रवार को पटना से दनियावां जा रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थी. पत्नी और बेटी स्कूटी से जा रही थी तो अमरेंद्र बाइक से जा रहे थे.तभी वाटर पार्क के पास अपाची बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी फतुहा की तरफ फरार हो गए.
अमरेंद्र की पत्नी ने बताया कि गोली लगने के बाद पति ने उन्हें आवाज दी. जब वह स्कूटी रोककर देखा तो पति सड़क पर गिरे पड़े थे और तब तक बदमाश फरार हो गए थे. वारदात के वक्त शिक्षक दम्पति के पास चार लाख रुपए भी थे, लेकिन उसकी लूट नहीं हुई.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.पुलिस को मृतक के मोबाइल से कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं. कॉल डिटेल निकाल कर इनकी छानबीन की जा रही है. घटना के कारणों पर परिवार भी स्पष्ट तौर पर कुछ बता नहीं पा रहा है. मृतक के भाई चन्द्रशेखर प्रसाद ने घर व जमीन को लेकर किसी आपसी विवाद से इंकार किया है.
मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी ने बताया कि वे लोग पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर में रहते हैं. हमलोगों ने दनियावां में 55 लाख रुपए जमीन का सौदा किया था. 51 लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके थे और शुक्रवार को चार लाख रुपये लेकर दंपत्ति देने जा रहे थे. दो लाख रुपया पत्नी के पास था और दो लाख शिक्षक के पास. उनके साथ उनकी 19 साल की बेटी भी थी. दोनो गाड़ी आगे-पीछे साथ-साथ चल रही थी. लेकिन दीदारगंज पार करने के बाद पत्नी व बेटी स्कूटी से आगे हो गए तभी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.