Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण Bihar Crime News: पटना में कारोबारी की हत्या से हड़कंप, राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी Bihar News: शिक्षा के लिए कर्ज लेने में पटना के विद्यार्थी अव्वल, यह जिला सबसे पीछे Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश मचाएगी इन 17 जिलों में तबाही, IMD ने चेताया Bihar News: आज का दिन किसानों के लिए रहेगा विशेष, कई योजनाओं का शुभारंभ, ये काम होंगे हमेशा के लिए आसान शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Oct 2023 09:11:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: देश विदेश में कबीर, तुलसीदास और विवेकानंद जैसे नाटकों को पेश करने वाले पद्मश्री शेखर सेन एकल अभिनीत संगीत नाटक के लिए ख्याति प्राप्त गीतकार, संगीतकार, गायक और अभिनेता हैं। युगपुरुष नाट्योत्सव के पहले दिन पद्मश्री शेखर सेन राजधानी पटना के रवीन्द्र भवन में कबीर की प्रस्तुति दी।
उन्होंने कहा कि ‘मेरा मकसद थिएटर को जिंदा रखना है, जो मैं करने की कोशिश कर रहा हूं। शेखर सेन ने बताया कि कबीर की जीवनी पर आधारित 78 किताबें पढ़ने के बाद उन्होंने कबीर नाटक को लिखा। इसके बाद उन्होंने 1999 में पहली बार कबीर नाटक का मंचन किया था। इसके बाद से अब तक वह इसे 460 बार से अधिक मंचन कर चुके हैं। कबीर, तुलसी, सूरदास जैसे नाटक करके मैं खुद को भी खुशनसीब मानता हूं कि क्योंकि इससे मुझे संतों के किरदार में परकाया प्रवेश करने का मौका मिलता है।
पद्मश्री संगीतकार, गायक और अभिनेता शेखर सेन ने शुक्रवार को रवींद्र भवन में कबीर की जीवनी पर एकल नाट्य की प्रस्तुति से कला प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया। शेखर सेन ने स्वयं को कबीर के रूप में प्रस्तुत करते हुए कबीर के बचपन से लेकर मृत्यु तक की संपूर्ण जीवनी को नाटक में दिखाया। उन्होंने संत कबीर की जीवनी को गाकर और भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कबीर की वाणी को सरल अंदाज में पेश करते हुए कहा 'जो आया है, वह जाएगा, यही सच है।' 'जब तक संसार में सच है, तब तक कबीर जिंदा हैं' ।
बिहार आर्ट थियेटर के अध्यक्ष आर के सिन्हा के आयोजन ‘युगपुरुष नाट्योत्सव’ के पहले दिन के आयोजन में शेखर सेन ने कबीर की संपूर्ण जीवनी को नाटक के जरिए दिल में उतारने का बेहतरीन प्रयास किया। कबीर के 45 दोहों, रमैनियों व भजनों को उनकी जीवनी के अनुरूप रागाश्रित स्वर देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। शेखर सेन ने नाट्य चित्रण से कलाप्रेमियों को कभी हंसाया तो कभी रुलाया। जब दोहे को मनभावन स्वर में पिरोकर गाते तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता था। ‘दु:ख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोई' की प्रस्तुति का हर कोई कायल हुआ। उनके नाटकों की भाषा संगीत ही होती है इस पर उन्होंने कहा कि संगीत के बिना अभिनय अधूरा है। इसलिए हर नाटक में संगीत का इस्तेमाल करता हूं। एक बात जरूर है कि नाटक में संगीत का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखता हूं कि संगीत न भावहीन हो और न ही नीरस।
नाट्य कार्यक्रम का उद्घाटन आर के सिन्हा द्वारा किया गया। हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ, शंभू शरण सिन्हा, मोहन, अभिजीत कश्यप, ज्ञान मोहनप्रमुख रूप से उपस्थित रहकर पूरा नाट्य देखा। इस अवसर पर आरके सिन्हा ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है शेखर दा अभिनीत नाटकों को देखने का मौका पटना वासियों को मिल रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है यह काफी खास पल है। ऐसे में इस तीन दिवसीय नाट्य को देखने अपने परिवार के साथ जरूर देखने आए।उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन कुमार अनुपम ने किया। पहले दिन नाटक को देखने पटना के कई साहित्यकार, रंगकर्मी और बड़ी संख्या में कला प्रेमी मौजूद थे।