Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Nov 2024 07:17:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की नीतीश सरकार ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन दौड़ा देने की तैयारी कर ली है. पटना मेट्रो परियोजना के लिए राज्य सरकार ने जापान की एजेंसी से कर्ज लिया है. वहां से पैसे मिलने में देर हो रही थी. ऐसे में राज्य सरकार ने आज अपने खजाने से पैसे दिये हैं, जिससे ट्रेन खरीदने से लेकर ट्रैक बिछाने का काम किया जायेगा.
मेट्रो के लिए राज्य सरकार ने दी राशि
दरअसल आज नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में प्रस्ताव आया कि पटना मेट्रो के लिए जापान की कंपनी जायका से कर्ज मिलने में देर हो रही है. लिहाजा, बिहार सरकार फिलहाल अपने खजाने से मेट्रो के लिए पैसे दे. राज्य सरकार ने तत्काल अपने खजाने से 115 करोड़ रूपये देने का फैसला किया है. ये राशि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया जायेगा. यही कंपनी पटना मेट्रो का निर्माण कर रही है.
बिहार सरकार ने मेट्रो के लिए पैसे की ये पहली किश्त जारी की है. अगर जायका से लोन मिलने में औऱ देर होगी तो राज्य सरकार फिर से पैसा देगी. बता दें कि बिहार सरकार ने 29 मार्च, 2023 को जायका ने पटना मेट्रो निर्माण के लिए 5158 करोड़ रुपये का कर्ज देने को लेकर करार किया था. फिर मेट्रो बनाने का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपा गया. इसके बाद 27 दिसंबर, 2023 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जायका फंड से पटना मेट्रो बनाने के लिए टेंडर निकाला था.
राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक पटना में मेट्रो के निर्माण में कई तरह की बाधायें आती रही हैं. ऐसे में काम बाधित होता रहा. हाल में ही अशोक राजपथ पर टनल बनाते समय हादसा हुआ जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गयी. इसके कारण लगभग दो सप्ताह तक टनल का काम रूका रहा. मेट्रो के काम में रूकावट के कारण जापान की एजेंसी जायका से पैसे आने में भी देरी हुई.
इस रूट पर चालू हो जायेगी मेट्रो
पटना मेट्रो के लिए जापान की एजेंसी से लोन मिलने में दो रही देरी से मेट्रो के पहले चरण की शुरूआत साल 2026 तक टलने की संभावना जतायी जा रही थी. लेकिन नीतीश सरकार ने हर हाल में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना मेट्रो के एक फेज को चालू कर देने का फैसला लिया है. लिहाजा आज कैबिनेट ने राज्य सरकार के खजाने से मेट्रो के लिए पैसा देने की मंजूरी दी. जब जापान की एजेंसी से लोन मिलेगा तो सरकारी खजाने में वापस हो जायेगा.
राज्य सरकार के मुताबिक पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर के पांच स्टेशनों को हर हाल में जुलाई 2025 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार अगले साल पटना बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी तक मेट्रो को चालू कराना चाहती है और इसके लिए ही पैसे दिये गये हैं. इस पैसे से पटना मेट्रो के डिपो के साथ ही न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन को चालू करने की योजना है. मेट्रो के डिपो में करीब 55 करोड़ की लागत से पटरी बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. मार्च 2025 तक डिपो का काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है. इसपर 143 करोड़ खर्च आएगा.
पटना मेट्रो के पहले चरण के लिए न सिर्फ डिपो तैयार करना है, बल्कि पांचो मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट औऱ इस्केलैटर से लेकर दूसरी सुविधायें उपलब्ध करायी जानी है. वहीं, कम से कम एक ट्रेन सेट की भी खरीददारी होनी है. इन सब काम के लिए बिहार सरकार फिलहाल अपने खजाने से पैसे देगी. इसके लिए आज 115 करोड़ की पहली किश्त देने का फैसला राज्य कैबिनेट में लिया गया.