1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 20 Jul 2019 05:30:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के डिप्टी मेयर पद के लिए मीरा देवी निर्वाचित हो गई हैं। मीरा देवी के जीत के साथ मेयर सीता साहू के गुट को बड़ा झटका लगा है। मेयर गुट की तरफ से उम्मीदवार आशीष कुमार सिन्हा और मीरा देवी को एक बराबर वोट मिले। दोनों को 37-37 वोट हासिल हुए जिसके बाद लॉटरी से नया डिप्टी मेयर चुना गया। https://youtu.be/rp5fSTcHys0 मेयर गुट की तरफ से आशीष सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन उन्हें मेयर की कुर्सी नहीं मिल पायी। सीता साहू खेमे से उम्मीदवार बनने के लिए आशीष सिन्हा ने आरजेडी छोड़कर शनिवार को ही बीजेपी का दामन थामा था। बता दें कि मेयर गुट से वार्ड संख्या-38 के पार्षद आशीष कुमार सिन्हा को तो विपक्षी गुट से वार्ड संख्या- 72 की पार्षद मीरा देवी को डिप्टी मेयर प्रत्याशी बनाया गया था.