Patna News: दानापुर में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी थी गोली

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Dec 2024 04:46:21 PM IST

Patna News: दानापुर में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी थी गोली

- फ़ोटो

PATNA: भूमि विवाद को लेकर पटना से सटे दानापुर में 60 साल के जमीन कारोबारी पारस राय की हत्या बीते 28 नवम्बर को अपराधियों ने कर दी थी। घटना के 48 घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें घटना की तस्वीर कैद हो गयी है। 


सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे हथियारबंद  बदमाश घर में घुसता है और जमीन कारोबारी पारस राय की गोली मारकर हत्या कर देता है। हत्या के बाद पांचों बदमाश बाइक से फरार हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 


वही घटना के बाद मृतक पारस राय के बेटे प्रमोद ने चाचा शंभू राय, चाची दुर्गावती देवी समेत 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि चाचा शंभू राय और पिता पारस राय के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन के लिए ही चाचा-चाची, बेटे-बहू ने मिलकर पापा की हत्या की सुपारी दी। 


एफआईआर दर्ज होने और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है वही आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में लगी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।