विपक्षी दलों का महाजुटान: दीपंकर भट्टाचार्य पटना पहुंचे, बोले- शुरुआत ठीक रही तो अंजाम भी अच्छा होगा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jun 2023 06:22:28 PM IST

विपक्षी दलों का महाजुटान: दीपंकर भट्टाचार्य पटना पहुंचे, बोले- शुरुआत ठीक रही तो अंजाम भी अच्छा होगा

- फ़ोटो

PATNA: कल यानी 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं का पटना पहुंचने के सिलसिला शुरू हो गया है। महबूबा मुफ्ति, ममता बनर्जी, केजरीवाल और भगवंत मान के साथ साथ भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर माले विधायक महबूब आलम समेत अन्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


एयरपोर्ट से निकलने के बाद दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के लिए जो पहल की है वह बहुत ही जरूरी है। कल होने वाली बैठक सफल हो यही कामना है। अभी तो शुरुआत है, शुरुआत अगर ठीक रही तो अंजाम भी अच्छा होगा। पूरे देश के विपक्ष के नेता चाहते हैं कि अच्छी मीटिंग हो और एक व्यापक एकता बने। 2024 में लोकसभा का जो चुनाव होना है वह बहुत ही निर्णायक चुनाव है। 


उन्होंने कहा कि आने वाला लोकसभा का चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है, इसलिए देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूरी है कि सभी विपक्षी दल मजबूत एकता कायम करें। वहीं बीजेपी के यह कहने पर कि बैठक में सिर्फ लोग फोटो खींचवाने के लिए आएंगे, इसपर दीपंकर ने कहा कि बीजेपी फोटे सेशन वाली पार्टी है इसलिए दूसरों के बारे में भी यही सोंचती है।