CAA पर विरोध जताने पटना के सब्जीबाग पहुंचे जिग्नेश मेवाणी, लालबाग में भीम आर्मी के अमर आज़ाद भी रहे साथ

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 09:35:39 PM IST

CAA पर विरोध जताने पटना के सब्जीबाग पहुंचे जिग्नेश मेवाणी, लालबाग में भीम आर्मी के अमर आज़ाद भी रहे साथ

- फ़ोटो

PATNA : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शाहीन बाग़ की आग अब देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुकी है. राजधानी पटना से लेकर गया और भागलपुर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. गुजरात विधानसभा के अंदर CAA-NRC-NPR को लेकर हंगामा करने वाले निर्दलीय विधायक और दलित नेताजिग्नेश मेवाणी आज पटना पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. 




पटना यूनिवर्सिटी के सामने लालबाग के सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे जिग्नेश मेवाणी ने नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों  संबोधित करते हुए कहा कि शाहीन बाग़ की महिलाओं और बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चैलेंज दिया है. इस दौरान आइसा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवलप्रीत कौर भी मौजूद थीं. 


भीम आर्मी के अमर आज़ाद  यूनिवर्सिटी के के सामने लालबाग में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए अमर आज़ाद ने कहा कि CAA-NRC-NPR देश के नागरिकों को बांटने का कानून है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं ले लेती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.