1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 03 Sep 2019 10:27:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां दिनकर चौराहा पर बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई है. ऑटो में बैठे एक सवारी ने आक्रोशित होकर बस ड्राइवर की पिटाई कर दी. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया. पूरी घटना राजधानी के नाला रोड इलाके के दिनकर चौराहा की है. जहां बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो में बैठे बच्चे को चोट आ गई. जिसके कारण उसके पिता आक्रोशित हो उठे. उन्होंने बस के ड्राइवर की धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि बस में तोड़फोड़ भी की गई है. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट