कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे बिहारी, पटना से जम्मू कश्मीर जा रहे युवा

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 12 Aug 2019 06:05:27 PM IST

कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे बिहारी, पटना से जम्मू कश्मीर जा रहे युवा

- फ़ोटो

PATNA: नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया. इस धारा के हटने के साथ ही कश्मीर में देश के दूसरे नागरिकों की आवाजाही आसान हो गई. यूं कह लें कि दूसरे राज्यों के लोगों लिए लगे घोषित प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया. ऐसे में बिहारी छात्रों ने कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने को लेकर नई पहल की है. पटना युनिवर्सिटी के कई छात्रों ने लोगों से कश्मीर में तिरंगा फहराने की अपील की है. साथ ही लोगों से अपने घरों के उपर भी तिरंगा लगाने की भी अपील की है. देश की आजादी का दिन यानि  15 अगस्त नजदीक है ऐसे में पटना युनिवर्सिटी के छात्रों ने कश्मीर के लाल चौक पर एक हजार तिरंगा फहराने की ठानी है. यह तिरंगा यात्रा पटना के शहीद स्मारक से निकलेगी. पटना युनिवर्सिटी के छात्र वरुण अपने दर्जनों साथियों के साथ कश्मीर जाएंगे और वहां झंडा फहराएंगे. राजधानी पटना के शहीद स्मारक से तिरंगा यात्रा को लेकर निकले छात्रों ने लोगों से कश्मीर में झंडा फहराने की अपील की है. वरुण ने कहा कि अब जबकि कश्मीर से धारा 370 हटाया जा चुका है तो ऐसे में वो लोगों से भी इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते हैं. छात्र नेता ने कहा कि वो लोगों से कश्मीर के हर घर पर तिरंगा लहराने की गुजारिश कर रहे हैं. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट