पत्नी से झगड़े के बाद SBI के असिस्टेंट मैनेजर ने दे दी जान, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

1st Bihar Published by: AJIT Updated Tue, 02 Aug 2022 02:43:19 PM IST

पत्नी से झगड़े के बाद SBI के असिस्टेंट मैनेजर ने दे दी जान, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

- फ़ोटो

BHAGALPUR : जिले में स्टेट बैंक के जोनल ब्रांच के सहायक प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका शव मिला. जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मोके पर बरारी थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान पटना सिटी के निवासी कुमार कुणाल के रूप में हुई है.


बताया जाता है कि मृतक कुणाल करीब डेढ़ साल से भागलपुर में जोनल ब्रांच सहायक प्रबन्धक के रूप के कार्यरत था. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के राजवीर टावर के फ्लैट के 203 कमरे में अपनी पत्नी अन्नू के साथ रहता था. मृतक की पत्नी अन्नू में बताई की उसको एक तीन साल का बेटा रेहान है। वहीं, पति और पत्नी के बीच लगातार किसी बात को लेकर हमेशा विवाद होता था. पिछले दिनों दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आज बंद कमरे में फंदे से कुणाल का शव लटका मिला है. 


घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रथम जांच में सुसाइड की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बरारी थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.