ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी के VC का बेटा मर्डर केस में गिरफ्तार, दो दोस्तों को भी पुलिस ने दबोचा; शिक्षक की बेहरमी से हुई थी हत्या Bihar Crime News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी के VC का बेटा मर्डर केस में गिरफ्तार, दो दोस्तों को भी पुलिस ने दबोचा; शिक्षक की बेहरमी से हुई थी हत्या Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP में होगा बदलाव, लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों का भी नाम है शामिल Bihar Flood: झारखंड में भारी बारिश से गयाजी और जहानाबाद में फिर बिगड़े हालात, NH पर चढ़ा बाढ़ का पानी Bihar Flood: झारखंड में भारी बारिश से गयाजी और जहानाबाद में फिर बिगड़े हालात, NH पर चढ़ा बाढ़ का पानी BIHAR NEWS : बिहार के गली-मोहल्लों की हो गई मैपिंग, अब डिजिपिन से होगी पहचान बड़ा खुलासाः सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का भी काम नहीं हुआ और प्रति स्कूल 4-5 लाख का बिल भुगतान ! हेडमास्टर को पता भी नहीं और DPO ने भुगतान की कर दी सिफारिश, करोड़ों के घोटाले का खेल बेनकाब ED RAID : अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की रेड, जानिए क्यों हो रही छापेमारी BIHAR CRIME : मुर्गा चोरी करना युवक को पड़ा महंगा, पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक ने दी तालिबानी सजा Bihar Crime News: सीमांचल में धडल्ले से बनाए जा रहे फर्जी निवास प्रमाण पत्र, पुलिस ने बड़े रैकेट का किया खुलासा

पत्रकारों को गाली देने वाले CM नीतीश के विधायक ने दी सफाई, कहा - हम अपने आदमी को बोल रहे थे ... एक मिनट की सफाई में पल - पल बदल रहे बात

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Oct 2023 08:02:19 AM IST

पत्रकारों को गाली देने वाले CM नीतीश के विधायक ने दी सफाई, कहा - हम अपने आदमी को बोल रहे थे ... एक मिनट की सफाई में पल - पल बदल रहे बात

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में चल रहे गुंडाराज की झलक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू के दफ्तर में ही दिख गयी। जेडीयू कार्यालय के अंदर नीतीश कुमार बैठे और उसी कैंपस में उनकी पार्टी के विधायक गोपाल मंडल कैमरे के सामने पत्रकारों को गालियां दे रहे थे। ये वही गोपाल मंडल हैं, जिनका हॉस्पीटल में पिस्टल चमकाते वीडियो आया है। पत्रकारों ने विधायक से इसी मसले पर सवाल पूछा था, जिसके बाद उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। लेकिन उसके बाद जब हंगामा मचा तो विधायक गोपाल मंडल की हेकड़ी गायब हो गयी। अब इस पुरे मामले को लेकर गोपाल मंडल ने सफाई दी है।


जदयू विधायक ने कहा कि - हम पत्रकार के साथ गलत व्यवहार नहीं किए हैं। हम डांटे हैं अपने आदमी को। हम पत्रकारों को काहे बोलेंगे, अगर उनको लगा है तो माफ़ी मांगते हैं। अगर हमरे बात विचार से बात विचार से बात विचार से किसी पत्रकार को कष्ट होता है तो फिर हम हम उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। वैसे हम उनको नहीं अपने आदमी को बोले हैं। मैं चार बार चुनाव जीत कर आया हूं जनता का आशीर्वाद से ऐसा नहीं दबंगई करके। ई बात नहीं है हम किसी को कुछ बोल भी नहीं है। अगर बोलें हैं उनको सुनाई पड़ा है तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।


इसके आगे गोपाल मंडल ने कहा कि - हम अपने मुख्यमंत्री से मिलने पार्टी ऑफिस गए वहां जाने के बाद पत्रकार ने हमसे सवाल पूछा। रिवाल्वर लगाने को लेकर सवाल किया क्या तो हम कहें ऐसी कोई मनसा नहीं है हमारी। उसके बाद उनके माइक से हमको चोट लग गया। हम तो बोले हैं कि अपने पति के इलाज के लिए अस्पताल गए थे रिवाल्वर कमर में खोंस हुए थे लेकिन हम इस तरह का कोई मनसा नहीं रखते थे। तो उसे दौरान हमारा का और पुलिसकर्मी पत्रकारों को हटाने लगा तो हम उनको बोले थे कि वैसे काहे करते हो और हम जो कुछ भी बोले अपने पिए और सुरक्षाकर्मी को बोले थे। हम किसी पत्रकार को कुछ भी नहीं बोले थे।


मालूम हो कि, इससे पहले बीते कल जदयू ऑफिस के सामने गोपल मंडल ने कहा था कि -  अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास। दिखावे। दिखावे पिस्टल..क्या कहना चाहते हो .. रखते हैं पिस्टल..नहीं हम जैसे है न बेल्टवा छूट गया पिस्टल ले लिए उसको पैजामा में रखें ..जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न..हुआ क्या की पैजामा नीचे गिरने लगा। अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो.. हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. हां - हां लहराएंगे ..लहराएंगे तुमलोग हमारा बाप हो...बाप हो जो माना करोगे... भक्क साला भागो .. भक्क बू.....


उधर, अस्पताल में पिस्टल लेकर पहुंचने के मामले में अब भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक को नोटिस भेजकर इसका जवाब मांगा है।  जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए थे। उनको अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान विधायक के हाथ में रिवाल्वर देख कर अस्पताल में मौजूद लोग सकते में आ गए थे। जब विधायक से हाथ में रिलॉल्वर लेकर चलने के कारण पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा था कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे।