1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 May 2024 05:02:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता व सिंगर पवन सिंह ताराकाट से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
बीजेपी के इस कदम को तेजस्वी यादव साजिश बता रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमको तो यही लग रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए कहीं ना कहीं यह बीजेपी की साजिश है। पवन सिंह को बीजेपी से निष्कासित किये जाने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही तब पहले तो वो कुछ बोलने को तैयार नहीं हुई।
कहने लगे कि यह हमारा मुद्दा नहीं है। इससे हमे क्या लेना देना है। यह बीजेपी का मामला है, वो ही जानें। इस मामले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इतना बोलने के बाद तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमलावर हो गये। कहने लगे कि काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए बीजेपी ने ही पवन सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़वाया है।