ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: पहले फेज के मतदान में दिखीं ये नई बातें, इस वजह से इन लोगों के लिए खास बना विधानसभा चुनाव Vande Mataram : “वंदे मातरम् के 150 साल: अमित शाह ने पटना से अभियान शुरू किया, बिहार में आज मोदी, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियाँ” Bihar Election 2025: वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर बोले चिराग पासवान, कहा- "बिहार में बन रही NDA की प्रचंड बहुमत वाली सरकार, तेजस्वी को लेकर कह दी बड़ी बात" Bihar Politics : मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पर बोले जदयू नेता संजय झा – “महिलाओं की मौन क्रांति सुनिश्चित करेगी एनडीए की जीत” MP-MLA Court : राहुल गांधी के विवादित बयान पर आज एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला, राजनीतिक हलचल तेज Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान?

PDA के सीएम फेस होंगे जाप सुप्रीमो, मधेपुरा से लड़ेंगे चुनाव

1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Oct 2020 04:52:22 PM IST

PDA के सीएम फेस होंगे जाप सुप्रीमो, मधेपुरा से लड़ेंगे चुनाव

- फ़ोटो

PATNA : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. यह घोषणा पीडीए में शामिल एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और अन्य घटक दलों के नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में की. इसी के साथ ही इस बात की भी घोषणा हुई जाप सुप्रीमो मधेपुरा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 

इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पप्पू यादव के नेतृत्व में पीडीए बिहार में परिवर्तन की शुरुआत कर रहा है. उन्होंने कहा कि इनके मुख्यमंत्री बनने से बिहार में दलितों-मुसलमानों और अन्य कमजोर वर्गों के लोगों को सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कमजोर वर्ग असुरक्षा में जी रहा है. 


जाप अध्यक्ष और सीएम के लिए नामित पप्पू यादव ने पीडीए का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षित और मुस्कुराता बिहार उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने इसके लिए पीडीए को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मां-बहन-बेटी को सुरक्षा देना पीडीए के प्रतिज्ञा पत्र में पहले स्थान पर है.  हर जरूरी जगह पर सीसीटीव कैमरा लगवाया जाएगा. पीडीए जातीय और साम्प्रदायिक दंगों को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. 


पप्पू यादव ने वादा किया कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद अगर बिहार से पलायन नहीं रुका तो वे इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने बिहार में बेहतरीन अस्पताल और स्कूल बनवाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग, शाहाबाद के धान, सीमांचल-मिथिला के माछ-मखान और मगध के पान से बिहार की जिंदगी बदल सकते हैं. साथ ही उन्होंने केला-लीची और जूट-गन्ना की खेती और इसपर आधारित उद्योग को बढ़ावा देने की बात भी कही. 


जाप अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पिछले 30 सालों में 'दोनों भाइयों' ने बिहार के किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी. बाजार समिति खत्म कर दी गयी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार बनी तो इसे बहाल किया जाएगा और हर अनुमंडल में कोल्ड स्टोरेज खोला जाएगा. उन्होंने बिहार में प्रति व्यक्ति कम आय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिममेदार ठहराया. 


उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीतीश कुमार को और नीतीश कुमार भाजपा को हराने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऊंची जाति को लालू प्रसाद का डर दिखाना बंद करें और भाजपा दलितों और मुसलमानों को डराना बंद करे. पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं से पूछा कि जब नीतीश कुमार ने पटना यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने का आग्रह किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने उसे क्यों नहीं स्वीकार किया? उन्होंने राज्य सरकार से चमकी बुखार से बच्चों की मौत, 56 लाख बाढ़ पीड़ितों और अन्य मामलों पर सवाल पूछे। 


एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी ने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार की जनता का स्वभाविक गठबंधन हैं. हमलोग पप्पू जी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे. मौके पर बहुजन मुक्ति अगाड़ी और अंसारी पंचायत सहित सभी घटक दल मौजूद थे.