हत्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर काटा बवाल

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 20 Jul 2019 09:52:09 PM IST

हत्या को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर काटा बवाल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराधियों के भीतर पुलिस का खौफ मिटता हुआ दिखाई दे रहा है. अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पटना के बाढ़ इलाके में हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. इस दौरान घंटों आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. मामले को लेकर छानबीन चल रही है. पूरी घटना बाढ़ के एनटीपीसी थाना इलाके की है. जहां गुरुवार को अपराधियों ने एक शख्स की गोली मार दी थी. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में रेफर किया गया था. आज उस शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक धर्मवीर का रहने वाला था. जैसे ही मौत की सूचना मिली ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगआक्रोशित हो उठे और उन्होंने शव को एनएच 31 पर नवादा गेट के पास रखकर जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष जमा हो गए. सड़क जाम होने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोगों का कहना है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अबतक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, दूसरी ओर एनटीपीसी थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कहना है कि पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ में जुटी हुई है. कई जगहों पर छापेमारी की गई है. बाढ़ से संध्या पांडेय की रिपोर्ट