Bihar Crime News: बिहार में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, डायल 112 पर थे तैनात; क्यों उठाया आत्मघाती कदम? हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी Bihar Chhath Puja: चुनाव के बीच बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां तेज, प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के घाटों का किया निरीक्षण Rich Politicians Bihar: बिहार के चुनावी रण में कई करोड़पति, राजनीति में पैसा और हैसियत बना सबसे बड़ा हथियार Chhath Puja 2025: प्रकृति, भक्ति और कृतज्ञता का संगम, जानें क्यों खास है सूर्य देव को दिया जाने वाला अर्घ्य? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल, वाहन चालक फरार Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: बिहार के इस तटबंध पर होगा पक्की सड़क का निर्माण, खर्च किए जाएंगे कुल ₹139 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Oct 2023 08:03:44 AM IST
- फ़ोटो
SARAN : बिहार शुरू से ही अपने अजीबो - गरीब कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां कभी चूहा शराब गटक जाते हैं तो कभी मोबाइल टावर की चोरी कर ली जाति है। इतना ही नहीं रेल ट्रैक और इंजन तक गायब हो जाते हैं। इसके बाद अब जो ताजा मामला आया है उसमें ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से दिल्ली जा रहा एक आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
दरअसल, चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार आरोपित कटिहार कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली ले जाया जा रहा था। तभी उसने दिल्ली पुलिस के कब्जे से किसी तरह खुद को छुड़ाकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और रफ्फु चक्कर हो गया। इसके बाद पुलिस टीम में हडकंप मचा गया है। हालांकि, पुलिस के एक जवान से उसे पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन उनकी कोशिश रंग न ला सकी। यह पूरा मामला सोनपुर छपरा रेल सेक्शन के नयागांव का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है, आरोपी को कटिहार कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट डिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से जा रही थी।तभी इसने दिल्ली पुलिस के जवान ओ छका कर नयागांव स्टेशन के पास चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। उसके बाद पुलिस वाले चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए। यह फरार आरोपित कटिहार के बेरिया गांव के शेख अहमद उर्फ राजू बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार, कटिहार कोर्ट में पेशी के बाद गिरफ्तार शेख अहमद ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया। उसे दिल्ली पुलिस के दो जवान हाथ पकड़ कर शौचालय ले जा रहे थे। इस बीच उसने पेट दर्द का बहाना बनाकर पानी मांगा। एक जवान पानी की बोतल के लिए जैसे ही मुड़ा कि दूसरे जवान के हाथ में झटका मार कर वह चलती ट्रेन से कूद गया। उसे समय गाड़ी की गति काफी धीमी थी। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान भी गाड़ी से नीचे कूद गए पर वह बगल के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होते हुए भाग निकला। इसके बाद दिल्ली पुलिस के जवान भी उसके पीछे दौड़े लेकिन तब तक वह आसपास के किसी घर में घुस गया।
उधर, इस मामले में मालवीय नगर न्यू दिल्ली के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने सोनपुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना की पुष्टि करते हुए सोनपुर रेल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना नयागांव में घटित हुई। एएसआई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन जारी है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर रेल दुर्घटना के बाद रूट डायवर्ट कर नया गांव के रास्ते दिल्ली जा रही थी।