1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 08:10:31 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर करारा हमला बोला है. ट्वीट करके प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को आड़े हाथों लिया है. प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए लिखा है कि लोगों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने में सुशील मोदी का कोई जोड़ नहीं है.
प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर सुशील मोदी का एक पुराना वीडियो अपलोड किया है जिसमें सुशील मोदी नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इस वीडियो में सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार के डीएनए में विश्वासघात है, धोखाधड़ी है.
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी का एक ताजा ट्वीट भी कोट किया है, जिसमें वो नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने लिखा है कि, देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं. इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!!
लोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 25, 2020
देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब DY CM बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं👇🏼 इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!! https://t.co/5WwkNXe5IG pic.twitter.com/q9LjnipQMi