1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Mar 2020 12:26:34 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मिशन बंगाल पर प्रशांत किशोर ने सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशांत किशोर ने अमित शाह के कोलकाता दौरे को लेकर निशाना साधते हुए हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि दिल्ली में मरने वाले बेगुनाह लोगों की गिनती अभी पूरी भी नहीं हुई और कोलकाता में खेल शुरू हो गया।
अमित शाह के कोलकाता दौरे को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है. शाह के कोलकाता पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ता जोश से भर गए हैं. कोलकाता में अमित शाह की रैली के दौरान गोली मारो के नारे लगे थे जिसके बाद प्रशांत किशोर ने यह बोला है.
प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति का काम देख रहे हैं. पीके के सामने बीजेपी को पटखनी देने की चुनौती है और शाह के दौरे को लेकर ममता के खेमे में खलबली मची हुई है. प्रशांत किशोर ने अमित शाह के कोलकाता दौरे से जुड़ी खबरें का संकलन ट्विटर पर शेयर करते हुए 'हे राम' शब्द का भी इस्तेमाल किया है.