ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में BJP के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में झोकी पूरी ताकत Bihar News: बिहार में इस पार्टी के लिए वोट जुटाने वाले को दबंग ने घर में घुसकर पीटा; बच्चों व महिलाओं को भी बनाया अपना शिकार Patna News: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इंदिरा आवास योजना से बना था घर Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार बनी चिंता का विषय Bihar Election 2025: क्या सीमांचल की 24 सीटें बदल देंगी बिहार की सियासत, दांव पर है नीतीश के मंत्री की किस्मत? Bihar Election 2025: कौन आएगा सत्ता में और किसकी पता होगा साफ? दूसरे चरण के मतदान से तय होगी बिहार की सियासत, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल

पीके शाही बने बिहार के नये महाधिवक्ता: अपने सीनियर के लिए शुक्रवार की शाम ललित किशोर ने छोड़ा था पद

1st Bihar Published by: MUKESH SHRIVASTAVA Updated Fri, 13 Jan 2023 11:25:37 PM IST

पीके शाही बने बिहार के नये महाधिवक्ता: अपने सीनियर के लिए शुक्रवार की शाम ललित किशोर ने छोड़ा था पद

- फ़ोटो

PATNA: बिहार सरकार के मंत्री से लेकर महाधिवक्ता का पद संभाल चुके पीके शाही को फिर से सूबे का महाधिवक्ता यानि एडवोकेट जेनरल बनाया गया है. नीतीश सरकार ने शुक्रवार की देर रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी. सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रशांत कुमार शाही यानि पीके शाही सूबे के नये महाधिवक्ता होंगे. 


बता दें कि इससे पहले राज्य के महाधिवक्ता ललित किशोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार की शाम ललित किशोर के इस्तीफे की खबर आय़ी. किसी राज्य के महाधिवक्ता यानि एडवोकेट जेनरल का पद काफी अहम होता है लिहाजा न सिर्फ कोर्ट-कचहरी बल्कि सियासी हलके में कई तरह की चर्चायें हो रही थी. लेकिन देर रात राज्य सरकार के नोटिफिकेशन ने स्थिति साफ कर दी. सरकार ने पीके शाही को नया महाधिवक्ता बनाया है. बता दें कि पीके शाही पहले भी बिहार के महाधिवक्ता रह चुके हैं. 


पटना हाईकोर्ट के सबसे नामचीन वकीलों में से एक पीके शाही को नीतीश कुमार बाद में राजनीति में ले आये थे. उन्हें एमएलसी बनाया गया था. उसके बाद काफी दिनों तक पीके शाही ने बिहार के शिक्षा मंत्री का भी पद संभाला. 2015 में जेडीयू-राजद की सरकार बनने के समय उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. इसके बाद पीके शाही ने फिर से वकालत शुरू करने का एलान कर दिया था. वे एमएलसी रहते हुए वकालत के अपने पुराने पेशे में रम गये थे. हालांकि उस दौर में भी पीके शाही को एडवोकेट जेनरल बनाने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने नकार दिया था.


पीके शाही के इंकार के बाद ही ललित किशोर बिहार के महाधिवक्ता बनाये गये थे. ललित किशोर की चर्चा पीके शाही के सबसे करीबी वकीलों में होती रही है. हालांकि न्याय जगत में चर्चा का विषय ये है कि पी के शाही एडवोकेट जेनरल बनने के लिए तैयार कैसे हो गये. जानकार बताते हैं कि कई मामलों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बिहार सरकार की भारी किरकिरी के बाद खुद नीतीश कुमार ने कई दफे पीके शाही से बात कर एडवोकेट जेनरल बनने का आग्रह किया था. आखिरकार पीके शाही माने औऱ शुक्रवार की देर रात उन्हें एडवोकेट जेनरल बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.