Bihar News: बिहार में मोबाइल की फ्लैश लाइट में परीक्षा देते दिखे परीक्षार्थी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: बिहार में मोबाइल की फ्लैश लाइट में परीक्षा देते दिखे परीक्षार्थी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल health tips : तनाव से मुक्त होकर पाना चाहते हैं बेहतर नींद तो सुबह सुबह उठकर करें ये काम ... Bihar police transfer court stay: बिहार में 19858 सिपाहियों को राहत! हाईकोर्ट ने रोका तबादला आदेश Swamy In Patna: "पाकिस्तान की और पिटाई करनी थी मगर नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के डर से युद्धविराम कर दिया", सुब्रमण्यम स्वामी का PM पर तीखा हमला Bihar News: रंगदारी और मारपीट के आरोप मामले में थानाध्यक्ष निलंबित, एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार हुई कार्रवाई Bihar Police: बिहार में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे ऐसे पुलिस अफसर, मुख्यालय ने जारी किया नया फरमान Bihar News: इस जिले में बनेगा शानदार फोरलेन, 17 KM लंबे रिंग रोड का भी होगा निर्माण Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत, पिछले कुछ वर्षों में हुआ इतने बाघों का नुकसान Bihar corruption news:यहाँ कोई झुग्गी नही ... फिर भी पास हो गए 49 करोड़! फर्जीवाड़े का खुलासा ,निगरानी में केस दर्ज
1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Aug 2021 04:30:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार के डेलिगेशन से जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बातचीत की. इस शिष्टमंडल में सन ऑफ़ मल्लाह यानी कि मुकेश सहनी भी शामिल थे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बिहार से मछली लेकर गए थे. प्रधानमंत्री को मछली देकर उन्होंने कहा कि मछली से जतरा बनता है.
साल 2021 में प्रस्तावित जनगणना में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के पास पहुंचे बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने पीएम को मछली गिफ्ट किया. इस बात की जानकारी मंत्री मुकेश सहनी ने खुद ट्वीट कर दी है. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मुकेश सहनी ने लिखा कि "बिहार में एक कहावत है कि मछली से किसी काम की शुरुवात या जतरा शुभ होता है. इसलिए मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को चांदी का मछली सप्रेम भेंट किया. "
एक अन्य ट्वीट में मुकेश सहनी ने लिखा कि "आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने अपना विचार रखा. सबकी एकमत थी कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए. मैंने भी जातीय जनगणना एवं समाज के अन्य मुद्दों को माननीय प्रधानमंत्री जी के सामने रखा. आशा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी जातीय जनगणना के मामले में सकारात्मक निर्णय लेंगे."
बिहार में एक कहावत है कि मछली से किसी काम की शुरुवात या जतरा शुभ होता है इसलिए मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को चांदी का मछली सप्रेम भेंट किया। (3/3)
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) August 23, 2021
गौरतलब हो कि बिहार में बीते कई दिनों से जातीय जनगणना कराने को लेकर सियासत तेज है. विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार खुद भी चाहते हैं कि एक बार देश में जातीय जनगणना हो जाए. ताकि किनकी कितनी संख्या है इसका सही पता चले, जिसके बाद उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाई जा सकें. ऐसे में विपक्ष ने जब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री से बात करने की अपील की, तो उन्होंने तुरंत पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए वक्त मांगा था.
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के नेतृत्व में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात किया।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) August 23, 2021
बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने अपना विचार रखा। सबकी एकमत थी कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। (1/3) pic.twitter.com/ZRNnXSiyQ7