ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना से पहले मिठाई और फूलों की डिमांड, सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना से पहले मिठाई और फूलों की डिमांड, सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त PMCH fight : PMCH के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा: मरीज के परिजन और गार्डों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस पहुंचते ही भागे लोग समस्तीपुर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी: डीएम-एसपी ने कर्मियों को किया ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Patna Crime News: चुनावी नतीजे आने से पहले पटना में युवक की हत्या, दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान Patna Crime News: चुनावी नतीजे आने से पहले पटना में युवक की हत्या, दोस्त ने ही गोली मारकर ले ली जान Bihar election : वीवीपैट बदले गए बूथों पर पहले होगी पर्चियों की गिनती, फिर शुरू होगी वोटों की गणना; चुनाव आयोग का नया निर्देश पुलिस की दबिश से घबराकर चंदन हत्याकांड के 2 नामजद आरोपियों ने किया सरेंडर, भाई की हत्या का लिया था बदला JEEVIKA Admit Card 2025 : बिहार जीविका भर्ती 2025: BRLPS ने जारी किया एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड Success Story: कौन हैं IAS चैतन्य प्रसाद? जो CM नीतीश कुमार के हैं खास, जानें इनकी सफलता की कहानी

PM के दौरे से पहले तेजस्वी ने फिर पूछे 11 सवाल, क्या मिलेगा जवाब?

1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Nov 2020 08:42:36 AM IST

PM के दौरे से पहले तेजस्वी ने फिर पूछे 11 सवाल, क्या मिलेगा जवाब?

- फ़ोटो

PATNA : पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे के ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 11 सवाल किए हैं. तेजस्वी यादव ने इसके पहले भी प्रधानमंत्री के चुनावी रैलियों के ठीक पहले कई सवाल पूछे थे. अपने पिछले चुनावी दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी के सवालों का जवाब तो नहीं दिया था लेकिन उनके संबोधन में तेजस्वी के लिए जंगलराज का युवराज बताते हुए जिक्र जरूर था. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर 11 सवालों के जरिए प्रधानमंत्री और एनडीए को घेरने की कोशिश की है.

तेतजस्वी ने कहा कि बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूं. क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार शिक्षा,स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है. 

तेजस्वी के 11 सवाल

1. प्रधानमंत्री बताएं कि नल जल योजना पर लगातार शोर मचाने वाली बिहार की डबल इंजन सरकार कुल बजट का केवल 4% ही जल आपूर्ति व सैनिटेशन पर क्यों खर्च करती है? और उस 4% का भी 70 फ़ीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट क्यों चढ़ जाता है?

2. प्रधानमंत्री बताए कि देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक बिहार में कुपोषण व भुखमरी पर कुल बजट का 2% से भी कम क्यों खर्च होता है? 15 वर्ष से एनडीए सरकार रहने के बावजूद भी बिहार में कुपोषण व भुखमरी क्यों है?

3. बिहार के युवाओं को P.hD Engineering, MBA, MCA करने के बाद भी चपरासी और माली बनने के लिए फॉर्म क्यों भरना पड़ता है?

4. बिहार बेरोजगारी का केंद्र क्यों है और बिहार में ड़बल इंजन सरकार में रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है? 

5. जून में उनके द्वारा घोषित गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लाभ लॉकडाउन में बिहार लौटे श्रमवीरों को क्यों नहीं मिला? क्यों बिहार के श्रमवीर वापस दूसरे राज्य पलायन करने को मजबूर हुए?


6.  मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का भुगतान श्रमवीरों को पिछले 4 महीने से क्यों नहीं किया गया है? कौन दोषी है- केंद्र या राज्य?

7. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत बिहार के सर्वाधिक जिलों (84% अथवा 32 जिलों) को डालने के बावजूद भी बिहार के श्रमवीरों की सबसे दयनीय दशा क्यों है?

8.अप्रैल से अगस्त के बीच कुल 11 लाख परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए जाने के बावजूद बिहार में केवल 2,132 परिवार ही 100 कार्य दिवस पूरी कर पाए? ऐसा क्यों?

9. एनडीए की नीतीश सरकार अपने कुल बजट का केवल 2% ही महादलितों पर क्यों खर्च करती है?

10.  2015 में उनके द्वारा घोषित 1 लाख 65 हज़ार करोड़ के विशेष पैकेज की कितनी राशि बिहार को प्राप्त हुई और उसका कितना प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च हुआ? अगर पूर्ण राशि जारी नहीं हुई तो उसका ज़िम्मेवार कौन? 

11. ड़बल इंजन सरकार होने के बावजूद भी 2014 में किए गए उनके वादानुसार अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है?