पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक, संसद के मानसून सत्र के पहले हुई चर्चा

पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक, संसद के मानसून सत्र के पहले हुई चर्चा

DELHI : 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. संसद के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं. सुबह 11 बजे से संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. मानसून सत्र को लेकर स्पीकर ओम बिरला सभी नेताओं के साथ भीम मीटिंग करने वाले हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए हैं. विपक्षी दलों के भी कई प्रमुख नेता बैठक में मौजूद रहे हैं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके के तिरुचि शिवा संसद में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मौजूद हैं. बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि 13 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में कैसे सुचारू तरीके से कामकाज हो. 


मानसून सत्र के दौरान में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जायेगा. संसद सत्र के ठीक पहले कांग्रेस ने अपनी पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं.  लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह कांग्रेस किसी नए चेहरे को अपना नेता बना सकती हैं. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ही कांग्रेस के नेता रहेंगे.