Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Nov 2024 09:18:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत काफी नाजुक बताई जा रही है। लोक गायिका को इससे पहले 27 अक्टूबर को बोन मैरो कैंसर के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में भर्ती कराया गया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शारदा सिन्हा के बेटे से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानरकारी ली। पीएम ने कहा कि उन्होंने शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट लिया। इसके साथ ही इलाज अच्छे से कराने की बात कही है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में मीडिया प्रभारी और एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत स्थिर है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। डॉ. रीमा दादा ने बताया, “शारदा सिन्हा जी हीमोडायनामिकली स्थिर हैं (हीमोडायनामिक स्थिरता का मतलब है कि किसी व्यक्ति का रक्तचाप और हृदय गति स्थिर है) लेकिन लगातार निगरानी में हैं। वह 2018 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं।”
जानकारी के मुताबिक शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा को पीएम मोदी ने फोन किया और कहा कि बिलकुल मजबूती से इलाज कराएं। आज सुबह पीएम मोदी ने फोन कर शारदा सिन्हा का हालचाल जाना। छठ गीतों से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आम लोगों के दिलों पर राज करने वाली लोक गायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, "इस बार यह सच्ची खबर है, मां वेंटिलेटर पर हैं।" उन्होंने लोगों से प्रार्थना जारी रखने की अपील करते हुए कहा, "बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं। और मुश्किल है, काफी मुश्किल है। इस बार काफी मुश्किल है। बस यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सकें।"
वहीं, बेहद भावुक और रुआंसे अंशुमन ने कहा कि वह डॉक्टर से मिलकर आए हैं। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ी है। शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती हैं। उन्होंने वहीं से आस्था के महापर्व छठ का एक नया गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मईया' का ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया था। पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं। उनके चर्चित गानों में 'विवाह गीत' और 'छठ गीत' शामिल हैं। संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है।
उधर, शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के समस्तीपुर में संगीत से जुड़े एक परिवार में हुआ था। उन्होंने 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपना करियर शुरू किया और जल्द ही अपनी दमदार आवाज और भावनात्मक प्रस्तुति के लिए मशहूर हो गईं। वहीं, सोशल मीडिया पर इनको लेकर काफी गलत खबरें भी सुर्खियाँ बटोर रही है।