PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल, दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस पर चर्चा हुई

1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Mar 2020 12:20:05 PM IST

PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल, दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस पर चर्चा हुई

- फ़ोटो

DELHI : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री से हुई बातचीत में उन्होंने दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की है।


केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से दिल्ली हिंसा और करोड़ों वायरस के मुद्दे पर सहयोग मांगा है। केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने या मांग रखी है कि दिल्ली हिलसा के लिए जो कोई भी दोषी हो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हालात के बारे में बातचीत हुई है। पिछले दो-तीन दिनों में जो चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, उस दौरान दिल्ली पुलिस ने अच्छा काम किया।अगर पुलिस पहले ठीक से काम करती है तो नुकसान को बचाया जा सकता था। अब हमें यह कोशिश करें कि भविष्य में ऐसी कोई वारदात नहीं होनी चाहिए।