1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 30 Jun 2019 03:20:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना पुलिस ने पिछले दिनों हुई तीन आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही इस मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. पांच अपराधी गिरफ्तार राजधानी पटना में लगातार हो आपराधिक घटनाओं को लेकर आलोचना झेल रही पटना पुलिस ने पिछले दिनों हुई तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, कारतूस और चोरी की एक गाड़ी भी बरामद किया है. हथियार भी बरामद पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब ये अपराधी फुलवारीशरीफ इलाके में लूट और डकैती की साजिश रच रहे थे. ये सभी अपराधी कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं. वहीं मालसलामी इलाके में हुई गोलीबारी मामले का भी पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. इस नामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना से राजन की रिपोर्ट