ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar Police : आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Nov 2024 05:07:50 PM IST

Bihar Police : आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद तीन लोग घायल हो गए। वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैजिक के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। ऐसे में जब पुलिस टीम को इस घटना कि जानकारी मिली तो ड्राइवर को आक्रोशित लोगों की गिरफ्त से बाहर निकलाने के लिए डुमरियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद जमकर बबाल हुआ है। 


जानकारी के अनुसार, डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में एक तेज रफ्तार मैजिक के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक गाड़ी को घेर लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया। ड्राइवर की पिटाई किए जाने की भी जानकारी मिली है। उसके बाद पुलिस  टीम घटनास्थल पर पहुंची तभी पुलिस को हिंसक ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट पर उतारु हो गए। लिहाजा आत्मरक्षा के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल  एक राउंड हवाई फायरिंग की बात बतायी जा रही है। 


बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देख डायल 112 की टीम वहां से निकल गई और इसकी जानकारी डुमरियाघाट थाना को दी। उसके बाद गश्ती गाड़ी के साथ डायल 112 की टीम पहुंची और ग्रामीणों को भीड़ को दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ। तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर पुलिस गाड़ी ले कर वहां से भागा, लेकिन दारोगा धर्मेंद्र कुमार को सभी ने घेर लिया और उनपर हमला कर दिया। 


खुद को हिंसक ग्रामीणों के भीड़ से घिरे देख दारोगा ने हवाई फायरिंग की। उसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए। तब दारोगा ने हिंसक लोगों के तरफ पिस्तौल तानकर गोली चलाने की बात कही। जिसके बाद हिंसक भीड़ तितर बितर हुई. फिर पुलिस ने बंधक बने मैजिक ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे थाना पर लेकर आई। 


इधर इस पुरे मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गश्ती गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला किया है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी का निर्देश दिया गया है। स्थिति वहां सामान्य है और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।