Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय
1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Jun 2021 09:37:43 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में शराबबंदी की हकीकत क्या है इससे हर कोई वाकिफ है. हालात ऐसे हैं कि धंधेबाजों को पकड़ने यदि प्रशासन की टीम जाती है तो उल्टा उनपर ही हमला कर दिया जाता है. ताजा मामला नवादा जिले का है जहां शराब धंधे के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब धंधेबाजों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में हवलदार बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं, कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल बताये जा रहे हैं.
घटना जौली थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के राजा बिगहा गांव की है जहां शराब की बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में हवलदार विनोद कुमार का सर फट जाने से बुरी तरह जख्मी हो गए. कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगने की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर स्थिति को कंट्रोल किया गया और असामाजिक तत्वों को खदेड़ा गया. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं, 40-50 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि राजा बिगहा गांव में पुलिस के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही प्रक्षिशु डीएसपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी,एसआई फूलन सिंह,एएसआई निरंजन सिंह के अलावे एसटीएफ बल के सहयोग से पुलिस के साथ मारपीट में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान राजा बिगहा निवासी उपेंद्र मांझी, कृष्ण मांझी, कुलदीप भुइयां, दिलीप भुइयां, रामभज्जू भुईयां, इंद्रदेव भुइयां, शंकर भुइयां, यूपी भुइयां, संजय मांझी, रामू भुइयां, जितेंद्र भुइयां, दिनेश मांझी, रामविलास भुइयां, रंजन मांझी एवं मुफस्सिल थाना के लोहड़ा गांव निवासी बिंदु मांझी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पर जानलेवा हमला को लेकर 15 गिरफ्तार के अलावा 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रक्षिशु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से राजा बिगहा गांव में शराब के बिक्री और सेवन को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसआई कृष्ण कुमार वर्मा को पुलिस बल के साथ भेजा गया. गांव पहुंचने पर दर्जनों की संख्या में लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. पुलिस बल की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान ग्रामीणों की आड़ लेकर शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला किया.
अधिकारी ने बताया कि गांव के 50 से 60 शरारती लाेग जुट गए और हो-हल्ला करते हुए पत्थरबाजी कर लाठी-डण्डे चलाते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस के गांव से भागने के क्रम में हवलदार विनोद कुमार के सर पर लाठी से हमला कर दिया जिससे हवलदार बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जख्मी हवलदार को सरकारी गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.