1st Bihar Published by: 14 Updated Sat, 24 Aug 2019 05:20:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA:परिवहन विभाग के विशेष जांच अभियान के तहत शनिवार को राज्यभर में हेलमेट-सीटबेल्ट की जांच की गई.जिसके तहत बगैर हेलमेट बाईक चलाने वाले और कार चलाते वक्त सीटबेल्ट ना लगाने वाले कुल 1450 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई .इस दौरान विभाग ने जुर्माने के तौर पर 6 लाख 35 हजार रुपये वसूल किए. इसके साथ ही पटना शहरी क्षेत्र में चल रहे वाहनों के फिटनेस की जांच और अयोग्य वाहनों को हटाने के लिए परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाया . इस अभियान के तहत अब तक तीन सौ से अधिक सिटी राइड बसों और ऑटो की जांच की गई है. वहीं कमर्शियल वाहनों की जांच में प्रदूषण और फिटनेस फेल 32 वाहनों को जब्त किया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाये जाने के लिए विभाग ये अभियान चला रहा है .जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.मोबाइल पॉल्युशन इक्विपमेंट के साथ मोटरयान निरीक्षक साथ ही प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा सिटी राइड बस और ऑटो रिक्शा का पॉल्युशन/फिटनेस जांच अभियान चलाया जाएगा.ये अभियान 31 अगस्त चलाया जाएगा.