Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह राजधानी पटना के इन घाटों पर आप भी दे सकते हैं अर्घ्य, जानिए क्या है तैयारी और घाट जाने का रास्ता Bihar News: इतने लाख प्रवासी नहीं देंगे बिहार विधानसभा चुनाव में वोट, जानें क्या है वजह? Crime News: छठ पूजा मनाने बिहार गया था परिवार, इधर घर में हो गई ₹लाखों की चोरी Bihar News: नहाय खाय के दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 की मौत, स्थानीय लोगों में शोक की लहर Patna News: पटना में 2 दिन तक यह सड़कें बंद, जानें लें अब किस मार्ग से होकर गुजरेंगी गाड़ियां; जानिए Bihar Election 2025: दांव पर नीतीश के मंत्रियों की साख,पार होगी नैया या तेजस्वी के योद्धा मार लेंगे मैदान; जानिए क्या है समीकरण Bihar News: छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, जारी हुआ सख्त निर्देश; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई Bihar Weather: छठ पूजा के दौरान बिहार में तेज बारिश, चक्रवाती तूफान बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 May 2024 05:09:33 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय के पूर्व सांसद व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने भीषण गर्मी के दौरान स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल असर की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि तमाम स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।
बेगूसराय के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को पत्र लिखकर इस प्रचंड गर्मी से स्कूलों को बंद करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय सहित पूरे राज्य में 45 डिग्री से 50 डिग्री तापमान के कारण विद्यालयों के सैकड़ो की संख्या में बच्चे बेहोश हो रहे हैं। बच्चों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ रही है। बेगूसराय जिले के मध्य विद्यालय, मटिहानी एवं साहेबपुर कमाल के अच्छेचक मुसेचक एवं बलिया के कई विद्यालयों के बच्चे भीषण लू-लहर के चपेट में आने के कारण बेहोश हो गए।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसेचक, साहेबपुर कमाल से वर्ग - 7 की छात्रा सृजन कुमारी की नाक से खून निकलने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय अच्छेचक के शिक्षक और छात्रा बेहोश हो गयी। इसके साथ ही राज्य के कई जिले से ऐसी ही खबरें मिल रही है।
उन्होंने कहा कि पता नहीं शिक्षा विभाग प्राकृतिक प्रकोप को नजरअंदाज कर रहा है। बच्चे-बच्चियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रति संवेदना क्यों नहीं जग रही है? आप सबों से मार्मिक अपील है कि विद्यालयों में चल रही आंतरिक परीक्षा एवं अध्ययन, अध्यापन तुरत बंद किया जाय। अन्यथा पूरे राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति भी नियंत्रण के बाहर हो जा सकती है, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
वही जमुई के बरहट प्रखंड में गर्मी और उमस से एक ही स्कूल के 10 बच्चे बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें शिक्षक शिक्षको के द्वारा स्कूल में ही प्रथिमिक उपचार दिया गया। उसके बाद सभी बच्चे की स्थिति ठीक होने के बाद बच्चे बच्चियों को घर भेजे दिया। इधर एक साथ एक ही स्कूल में 10 बच्चे भीषण गर्मी में बेहोश होने के बाद स्कूल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया।बेहोश हुए बच्चे बरहट प्रखंड के मलयपुर गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय 10 बच्चियों सहित दो शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौहानगढ़ मे अब्दुल समद, क्लास 3 सात्विक कुमार क्लास 5, व मलयपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नर्सोता के पवन कुमार क्लास 4,तो मकतब स्कूल मटिया दो बच्चे बेहोश हुए तो वहीं लक्ष्मीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छप्परघुट्टो की प्रधनाध्यापिका मेरीगोरेटी सोरेन भी बेहोश होकर क्लास में जमीन पर गिरी। कन्या मध्य विद्यालय के छात्रा जो गर्मी के कारण बेहोश हुई है
इनमे भवानी कुमारी क्लास 8,सबनम कुमारी क्लास वन,शिवानी कुमारी क्लास 4,संजना कुमारी क्लास वन,कुमकुम कुमारी क्लास 5, अन्निया कुमारी क्लास वन,नेहा कुमारी और रूपा कुमारी क्लास 5 के बताए जाते है। वही कन्या मध्य विद्यालय की स्वीटी मैडम, सीमा मैडम भी बेहोश होकर क्लास में गिर गई थी कन्या मध्य विद्यालय मलयपुर के हेडमास्टर उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि 45 से 47 डिग्री के बीच टेंपरेचर होने के कारण है जिसके कारण बच्चे बेहोश हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गर्मी को देखते हुए क्लास टाइम में दो से तीन बार छत को भी पानी से धो देते हैं फिर भी भिशन गर्मी होने के कारण बच्चे गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान दो महिला टीचर स्वीटी मैडम और सीमा मैडम भी गर्मी के कारण बेहोश हो गई।
इस मामले मैं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौहानगढ़ के प्रधानाध्यापक ने बताया कि भीषण गर्मी होने के कारण बच्चे गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण आज हमारे विद्यालय में भी के क्लास 3 और क्लास 5 के दो बच्चे गर्मी से बेहोश हो गए। तो वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नर्सोता के प्रधानाध्यापक ने बताया कि गर्म हवा और अधिक गर्मी बरदाश्त बच्चों को नहीं हो रही है जिस कारन यह हाल हो रहा है वही स्कूल में बिजली नहीं रहने के कारण और अधिक गर्मी में समस्या हो रही है फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है बच्चों के परिजनों के द्वारा बच्चों का ख्याल रखा जा रहा है।









