प्रशांत किशोर की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, कंटेंट चोरी का मामला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Mar 2020 08:43:47 AM IST

प्रशांत किशोर की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, कंटेंट चोरी का मामला

- फ़ोटो

PATNA : प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत याचिका पर आज पटना की निचली अदालत में सुनवाई होगी पीके के खिलाफ कंटेंट चोरी का मामला पटना के पाटलिपुत्र थाने में दर्ज कराया गया था कांग्रेस नेता शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर और उनके सहयोगी ओसामा पर कंटेंट चोरी का आरोप लगाया है.

इस मामले में प्रशांत किशोर की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की है. पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से केस डायरी कोर्ट में नहीं दी जा सकी थी. आज की सुनवाई में पुलिस अगर केस डायरी सबमिट करती है तो उसके बाद कोर्ट प्रशांत किशोर की याचिका पर फैसला लेगा. 


अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी है खारिज

7 मार्च को प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. पीके ने एडीजे 12 की कोर्ट में याचिका डाली थी. फिर इस मामले में आज  सुनवाई होने वाली हैं. प्रशांत के खिलाफ कांग्रेस के शाश्वत गौतम ने कंटेट चोरी के लेकर सिविल कोर्ट में 10 करोड़ रुपए के मानहानि का केस दर्ज कराया है. इस केस पर ही आज सुनवाई होगी.