Vigilance Case: निगरानी ने अफसरों-कर्मियों के खिलाफ दर्ज करप्शन केस की कुंडली सार्वजनिक की, सभी विभागों के ACS- सचिव को भेजी गई रिपोर्ट,जानें... Ayurvedic fruit eating tips: गर्मियों में ऐसे खायेंगे फल तो मिलेगा डबल फायदा, वरना हो सकता है नुकसान Bihar Weather: बिहार के इन 8 जिलो में अगले 2 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट, पिछले 24 घंटे में इन 10 प्रखंडों का सबसे ज्यादा रहा तापमान Bihar Teacher: होमवर्क न करने पर शिक्षक ने दिखाई बर्बरता, छात्र की जमकर की पिटाई, फटा कान का पर्दा Rahul Gandhi Bihar visit: बिहार दौरे के जरिए कांग्रेस का दलितों को साधने का नया प्लान? राहुल गांधी पटना में देखेंगे ‘फुले’ फिल्म, दलित छात्रों से करेंगे संवाद BrahMos Missile: पाकिस्तान में कोहराम मचाने के बाद दुनिया हुई ब्रह्मोस की मुरीद, चीन के दुश्मन समेत 17 देशों की दिलचस्पी Sensex Nifty: भारत-पाक तनाव में नरमी से शेयर बाजार में उछाल...सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा, 10 सेकंड में निवेशकों की दौलत ₹10.59 लाख करोड़ बढ़ी Cyber Crime: सेक्सटॉर्शन गैंग का इंटरनेशनल नेटवर्क उजागर, झारखंड के उद्योगपति को 16 विदेशी नंबरों से किया गया टॉर्चर Bihar Naxal News: 8 साल बाद धराया पुलिस जीप उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली, फ़िल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी BSF martyr Mohammad Imtiaz: शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि
1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jan 2020 08:23:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: नीतीश कुमार के वार से बौखलाये प्रशांत किशोर ने ट्वीटर पर बिहार के मुख्यमंत्री को जवाब दिया है. प्रशांत किशोर ने नीतीश को झूठा करार देते हुए कहा है कि नीतीश उन्हें अपनी तरह का बनाने की घटिया हरकत कर रहे हैं.
प्रशांत किशोर का करारा हमला
नीतीश कुमार को टैग कर किये गये ट्वीट में प्रशांत किशोर ने कहा है
.@NitishKumar what a fall for you to lie about how and why you made me join JDU!! Poor attempt on your part to try and make my colour same as yours!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 28, 2020
And if you are telling the truth who would believe that you still have courage not to listen to someone recommended by @AmitShah?
“ आप कितना गिर गये हैं कि मुझे क्यों और कैसे JDU में शामिल कराया इस पर झूठ बोल रहे हैं. ये आपकी ओछी हरकत है, जिससे आप ये साबित करना चाहते हैं कि मैं आपकी ही तरह का हूं. और अगर आप सच बोल रहे हैं तो ये कौन भरोसा करेगा कि आपमें इतनी हिम्मत है कि आप उसकी बात नहीं सुनें जिसे अमित शाह ने आपके पास भेजा हो.”
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है.
इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि वे सही वक्त पर नीतीश कुमार का जवाब देंगे. उन्होंने कहा था कि वे बिहार आकर नीतीश को जवाब देंगे. लेकिन कुछ देर बाद ही उनका ट्वीट सामने आया है. जाहिर है अब नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच सुलह की सारी संभावनायें खत्म हो गयी हैं.
वैसे इससे पहले भी प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच प्यार और तकरार का रिश्ता चलता रहा है. 2015 में नीतीश के लिए काम करने वाले प्रशांत किशोर 2016 में उनसे दूर हो गये थे. 2016 के राज्यसभा चुनाव में नीतीश ने उनकी सिफारिश पर एक वकील को राज्यसभा नहीं भेजा था. इसके बाद PK की राह अलग हो गयी थी. उसके बाद फिर से वे 2018 में नीतीश के पास लौटे. नीतीश ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया. लेकिन 6 महीने के भीतर ही दोनों के रिश्ते तल्ख हुए और प्रशांत किशोर वापस दिल्ली लौट गये.
अब क्यों भड़क रहे हैं प्रशांत किशोर
लेकिन सवाल ये है कि प्रशांत किशोर अब क्यों भड़क रहे हैं. एक साल पहले भी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नीतीश ने बोल दिया था कि प्रशांत किशोर को अमित शाह की सिफारिश पर जेडीयू में शामिल किया गया है. उस वक्त प्रशांत किशोर खामोश बैठे रहे. लेकिन इस दफे जब नीतीश कुमार ने वही बातें दुहरायी तो प्रशांत किशोर उसे झूठ करार दे रहे हैं.
जानकारों की मानें तो एक साल पहले जब नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के बारे में बोला था तो वे देश की सियासत में एक तरह से अलग थलग पड़े थे. नीतीश उन्हें चर्चा में ले आये. उसके बाद प्रशांत किशोर को आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी, महाराष्ट्र में शिवसेना और बंगाल में ममता बनर्जी का काम मिला. इन दिनों दिल्ली में वे आप का भी काम कर रहे हैं. अब प्रशांत किशोर को अपने कद के सामने नीतीश का कद भी कमतर नजर आ रहा है. लिहाजा उनकी जुबान खुली है.