प्रशांत किशोर ने केजरीवाल के लिए लॉन्च किया कैंपेन, नारा दिया- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Dec 2019 12:04:30 PM IST

प्रशांत किशोर ने केजरीवाल के लिए लॉन्च किया कैंपेन, नारा दिया- अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल

- फ़ोटो

DELHI:राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां 22 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करेंगे तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिए प्रचार का काम देख चुके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन लॉन्च किया है।


इस मौके पर जो पोस्टर जारी किया गया है कि उस पर नारा दिया गया है, 'अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल'। इसी पोस्टर के सहारे दिल्ली में केजरीवाल सरकार अपनी वैतरणी पार करने की कोशिश करेगी।आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक का साझा कैंपेन लॉन्च हुआ।

प्रशांत किशोर पहली बार आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का काम देख रहे हैं।आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसकी अपनी चुनावी तैयारियां और प्रचार चलते रहेंगे और प्रशांत किशोर की कंपनी अपने तरीके से ब्रांड केजरीवाल को आगे रखते हुए आम आदमी पार्टी का प्रचार कैंपेन चलाएगी।