शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर के प्लान पर फेर दिया पानी, अबतक जमीन से दूर हैं PK

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Mar 2020 01:59:03 PM IST

शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर के प्लान पर फेर दिया पानी, अबतक जमीन से दूर हैं PK

- फ़ोटो

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पूरे दमखम के साथ पटना पहुंचे प्रशांत किशोर ने बात बिहार की अभियान को लांच किया था.  प्रशांत किशोर में एक महीने पहले अपने अभियान को लेकर घोषणा की थी. लेकिन महीने भर गुजर जाने के बावजूद जमीन पर अब तक प्रशांत किशोर का अभियान उतरता नहीं दिख रहा है. प्रशांत किशोर ने 18 फरवरी को पटना में प्रेस वार्ता कर अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में जानकारी साझा की थी. 21 मार्च फरवरी को प्रशांत किशोर की ऑफिशियल वेबसाइट भी लांच कर दी गई. लेकिन अब तक प्रशांत किशोर और उनकी टीम जमीन पर नहीं दिख रही है. हालांकि प्रशांत किशोर के ऑफिस से उसके बारे में बताया गया कि कोरोना वायरस को लेकर कार्यक्रम में देर हो हुआ है. 

गिरफ्तारी से डर रहे प्रशांत किशोर

दरअसल प्रशांत किशोर की प्लानिंग होली के बाद बिहार में जिलावार घूमने की थी. प्रशांत किशोर जिलों में जाकर लोगों से खुद संवाद करने वाले थे. लेकिन 29 तारीख प्लानिंग पर कांग्रेस नेता शाश्वत गौतम ने पानी फेर दिया. शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्र थाने में कंटेंट चोरी का जो केस दर्ज कराया उसके बाद पीके खुद मुकदमे में उलझ कर रह गए हैं. प्रशांत किशोर के ऊपर कंटेंट चोरी के केस में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पीके ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर रखी है. कोर्ट में अब तक इस मामले पर फैसला नहीं हो सका है लिहाजा पीके जमीन पर उतर कर बात बिहार की अभियान के लिए काम शुरू नहीं कर पाए हैं. 


साढ़े सात  लाख लोग जुड़ चुके हैं प्रशांत के साथ

अलग ही प्रशांत किशोर ने वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जो प्रक्रिया शुरू कराई थी. इसमें उन्हें शुरुआती दौर में सफलता जरूर मिली है. पीके के साथ जुड़ने के लिए अब तक साढ़े 7 लाख लोग खुद को रजिस्टर्ड कर चुके हैं. लेकिन प्रशांत किशोर के असल प्लानिंग जमीनी स्तर पर पहुंचकर लोगों से संवाद करने की थी. जिसकी राह में शाश्वत गौतम रोड़ा बन बैठे. मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर मैनपावर के साथ अपने कैंपेन को बिहार के कोने कोने में ले जाना चाहते थे. अब तक उन्होंने जमीन पर नहीं उतारा है. इंतजार इस बात का है कि कब चोरी के केस में पहुंचकर अपने अभियान में जुट जाएं.