1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 May 2024 12:57:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में इश्क में पागल शख्स ने पत्नी और बेटी को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना के बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले की सुचना पुलिस टीम को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार,मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मंशा राम अखाड़ा में दूसरी महिला के प्यार में पागल पति ने सारी हैवानियत पार करते हुए अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की। जहां उसने अपनी मासूम बेटी पर भी हत्या की नीयत से चाकू से वार कर दिया और लहूलुहान कर दिया।बताया जाता है कि पति संजय का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है, जिस वजह से वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था।
इसी बात को लेकर पत्नी उसे छोड़ कर अपने मायके चली गई थी और दोनों में तलाक को लेकर बात चल रही थी, जिसके बाद मामला न्यायालय में पंहुचा और कोर्ट के आदेश पर पत्नी को संजय के साथ चार दिन पूर्व ससुराल आना पड़ा। जिसके बाद बीती रात सनकी पति ने कुछ कहासुनी होने पर चाकू उठाकर अपनी पत्नी और बेटी पर वार कर दिया।
वहीं, इस घटना में घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर घायल महिला की मां ने पुलिस ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। संजय सचिवालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, बाकी समय वह नेत्र संबंधित रोगों का इलाज करता है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।