1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Aug 2021 05:21:00 PM IST
- फ़ोटो
DESK: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गांव के कुछ युवकों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला रोहतास के तिलौथू प्रखंड के भदोखरा गांव की है। जहां पहले युवक के दोनों हाथों में जंजीर बांधा फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी। वह चिखता रहा गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी किसी ने एक ना सुनी।
बात यही जाकर नहीं रूकी पिटाई के बाद फिर गांव के लोग जुट गये उसके बाद अब ग्रामीण उसे सजा देने में जुट गये। पहले तो उसकी मूंछ और दाढ़ी को आधा काटने के बाद सिर मुंडन भी कराया गया और फिर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान गांव के युवकों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस मामले में किसी ने ना तो दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया और ना ही छेड़खानी की शिकायत ही की गयी है। युवक की पहचान चोरकप गांव निवासी 20 वर्षीय गोरख के रूप में हुई है उसका कसूर यह था कि वह आधी रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर पहुंच गया था। तभी गांव के कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी।
युवक की पिटाई की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से उसे छुड़ाया और उसे अपने साथ ले गयी। फिलहाल युवक से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है हालांकि इस मामले में युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।