ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया

बिहार पुलिस शराब पकड रही है: पूर्णिया में थाने के पास जिला पार्षद पति को गोलियों से भूना, बड़े सियासी चेहरों पर शक की सूई

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 12 Nov 2021 07:40:52 PM IST

बिहार पुलिस शराब पकड रही है: पूर्णिया में थाने के पास जिला पार्षद पति को गोलियों से भूना, बड़े सियासी चेहरों पर शक की सूई

- फ़ोटो

PURNIA: बिहार पुलिस अपने मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिन-रात शराब पकड रही है और बेलगाम अपराधी दुस्साहस की हर सीमा पार कर रहे हैं. पूर्णिया में अपराधियों ने सरेशाम जिला पार्षद पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह को गोलियों से भून डाला. रिंकू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रिंकू खुद भी जिला पार्षद रह चुके हैं. हत्या की ये वारदात पुलिस थाने के पास हुई और अपराधी आराम से निकल गये. इस मामले में कुछ बडे सियासी चेहरों की ओऱ भी शक की सूई घूम रही है. 

पूर्णिया में आज अपराधियों ने जिला पार्षद अनामिका सिंह के पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्याअ कर दी. घटना पूर्णिया के सरसी थाना से चंद कदमों की दूरी पर हुई. सरसी के पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. रिंकू सिंह सरसी पेट्रोल पंप के पास खड़े थे कि अपराधी वहां आ पहुंचे. अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. रिंकू सिंह को सिर समेत शरीर के कई दूसरे हिस्सों में गोलियां लगी वहीं उनकी मौत हो गयी. 


लोगों का आक्रोश भड़का

हत्या की ये वारदात सरेशाम पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई. अपराधी आराम से हत्या कर निकल गये और पुलिस को भनक नहीं लगी. पुलिस तब पहुंची जब उसे मामले की जानकारी दी गयी. इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गये हैं. हत्यान से नाराज लोग जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही अपराधी रिंकू सिंह की हत्या कर निकल गये. आक्रोशित लोग शव को उठने नहीं दे रहे हैं. 

घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक लोग शांत नहीं हो रहे थे. लोगों पुलिस से खासे नाराज हैं. पुलिस आश्वांसन दे रही है कि हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. 


बड़े सियासी चेहरों पर शक

घटना में कई बड़े सियासी चेहरों पर शक की सूई घुम रही है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह अपने क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय थे. वे खुद जिला पार्षद रहे. बाद में जब सीट रिजर्व हुआ तो अपनी पत्नी को जिला पार्षद बनवाया. वोटरों के एक बड़े तबके पर उनकी पकड़ थी. पूर्णिया जिले के एक बड़े सियासी नाम से उनकी अदावत भी जगजाहिर थी. लोग हत्या के पीछे इस एंगल को भी कारण बता रहे हैं. हालांकि अभी परिजनों की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है.