ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?

पूर्व IAS अफजल अमानुल्लाह ने कहा-कोरोना काल में बिहार के अधिकारियों ने पैंट खोल दिया है, उनकी फटी पड़ी है, मउगा की तरह बैठे हैं, देखिये वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jul 2020 08:18:10 PM IST

पूर्व IAS अफजल अमानुल्लाह ने कहा-कोरोना काल में बिहार के अधिकारियों ने पैंट खोल दिया है, उनकी फटी पड़ी है, मउगा की तरह बैठे हैं,  देखिये वीडियो

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में दिन प्रतिदिन गहराते जा रहे कोरोना संकट के बीच आज बिहार के पूर्व आईएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह ने बिहार सरकार को नंगा कर दिया है. बहुचर्चित अधिकारी रहे अफजल अमानुल्लाह ने एक वीडियो जारी कर बिहार के अधिकारियों की पोल खोल दी है. अमानुल्लाह ने कहा है कि बिहार के अधिकारियों ने पैंट खोल दिया है. उनकी फटी पडी है और वे मउगा की तरह बैठे हैं. इसके कारण ही बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है.अधिकारी चाहें तो एक सप्ताह में सब सही हो सकता है.

अफजल अमानुल्लाह का सनसनीखेज वीडियो

सबसे पहले हम आपको बता दें कि अफजल अमानुल्लाह हैं कौन. अफजल अमानुल्लाह बिहार के सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक रहे हैं. बिहार में वे गृह सचिव से लेकर स्वास्थ्य सचिव का काम संभाल चुके हैं. केंद्र सरकार में भी कई विभागों के सचिव रह चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद नीतीश सरकार ने उन्हें बिहार रेरा का अध्यक्ष बनाया है. 

आज अफजल अमानुल्लाह ने कोरोना संकट को लेकर करीब 14 मिनट का वीडियो मैसेज जारी किया है. इस वीडियो में बिहार के ब्यूरोक्रेसी को नंगा कर दिया गया है. अफजल अमानुल्लाह ने कहा है कि बिहार में कोरोना को लेकर जो माहौल है उससे निपटने में बिहार के अधिकारी पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. उन्होंने लगातार वो सुझाव दिये हैं जिससे बिहार में कोरोना के संकट को कम किया जा सकता है.

बिहार के अधिकारियों ने पैंट उतार दिया है

अमानुल्लाह ने कहा है कि बिहार में कोरोना को लेकर सब ठीक हो सकता है अगर अधिकारी सही से काम करें. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासन को लकवा मार गया है. न कोई खरीददारी हुई है और ना ही कोई दूसरा काम हुआ है. अधिकारी मंत्री या मुख्यमंत्री से कुछ बताते हैं नहीं. ऐसा क्यों. अफसर सरकारी सेवक हैं उनका काम है सरकार को सही सलाह देना. सरकार को जो करना है वह करेगी लेकिन अधिकारियों ने क्यों अपना पैंट खोल दिया है.

अफजल अमानुल्लाह ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान मुख्यमंत्री या मंत्री को सही सलाह दी. किसी ने नहीं कहा कि सलाह मत दो. ऐसा कोई पॉलिटिशियन नहीं है जो बात नहीं सुने. अब उसके बाद सरकार ने काम नहीं किया तब अधिकारी का दोष नहीं है. 


बिहार के अधिकारियों को अमानुल्लाह ने कहा है

“आप फाइल पर नहीं लिखियेगा. डरियेगा ... फटी रहेगी आपकी.आप बात नहीं करियेगा फेस पर. फैसला नहीं लीजियेगा. कहियेगा कि उपर से आना चाहिये. उपर मतलब क्या भगवान आपको बतायेगा.”

अमानुल्लाह ने अधिकारियों के नाम अपने मैसेज में आगे कहा है

“भईया मेहरबानी करके जनता को बचाइये. मेहरबानी करके जल्दी-जल्दी काम करवाइये. देखिये कि पैसे की गडबडी नहीं हो. अभी वक्त है कि बिना बेइमानी के काम करिये. ये सोंचिये कि भगवान आपको माफ नहीं करेगा. इस दुनिया में या दूसरी दुनिया में आपको जवाब देना होगा कहीं.”

उन्होंने कहा कि बहुत दुखी होकर उन्हें ये सब बोलना पड़ रहा है. उन्होंने 40 साल नौकरी की है और अभी भी कुछ काम कर रहे हैं. बिहार का प्रशासन बहुत अच्छा था लेकिन दुर्भाग्य है कि वो गड़बड़ हो गया है. पता नहीं कैसे लोग गड़बड हो गये हैं. मउगा की तरह बैठ गये हैं.