1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 12 Aug 2023 04:08:57 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर मंदिर में जाकर शादी रचा ली है। शादी के बाद लड़की ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो यह कहती दिख रही है कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। इसमें मेरे ससुरालवालों की कोई गलती नहीं है। ना ही किसी का दवाब था। लड़की आगे कहती है कि मेरे पति और ससुराल वालों को पुलिस परेशान ना करें।
प्रेम-प्रसंग में एक प्रेमी युगल के घर से भागकर मंदिर में जाकर शादी रचाने का मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है। जहां बीते दिनों एक युवक और युवती घर से भाग गये थे। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी इसी बीच प्रेमी-युगल का वीडियो सामने आ गया। जिसमें युवती मांग में सिन्दूर लगाई हुई है।
शादी के जोड़े में सामने आकर लड़की यह कह रही है कि हम दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से घर से भागकर शादी कर ली है। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। इसलिए हम अपने परिजनों और मुजफ्फरपुर पुलिस से कहना चाहते हैं कि वह किसी को परेशान ना करें। क्योंकि प्यार का सफर लंबा होता है इसलिए हमने सोच समझकर एक दूसरे से प्यार किया और अब शादी कर ली है और अब एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। इसमें ना तो मेरे पति की गलती है और ना ही मेरे ससुराल वालों का कोई कसूर है। लड़की ने पुलिस से अपील की है कि ससुरालवालों को परेशान ना करें।