वाह रे बिहार पुलिस: हाथ में खैनी मलते हुए इंस्पेक्टर ने महिला जवान को दी धमकी, कहा- बोलेगी जादा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Jan 2021 12:10:26 PM IST

वाह रे बिहार पुलिस: हाथ में खैनी मलते हुए इंस्पेक्टर ने महिला जवान को दी धमकी, कहा- बोलेगी जादा

- फ़ोटो

PATNA:  बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर किस तरह से महिला पुलिसकर्मियों के साथ पेश आते हैं. इसका एक और नमूना राबड़ी देवी के आवास के बाहर देखने को मिला. हाथ में खैनी मलते हुए सचिवालय थाना के इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को धमकी दी. इंस्पेक्टर ने कहा कि ऐ बोलेगी अधिक.. चुप रह. इंस्पेक्टर की भाषा से बिहार पुलिस की कार्यशैली किस तरह से है वह सामने आ गई.

इसको भी पढ़ें: वाह रे बिहार पुलिस: हाथ में खैनी मलते हुए इंस्पेक्टर ने महिला जवान को दी धमकी, कहा- बोलेगी जादा

महिला जवान राबड़ी आवास पर तैनात

महिला गार्ड राबड़ी देवी के आवास पर तैनात हैं. वह इंस्पेक्टर को बता रही थी कि बैठक में आने वाले आरजेडी कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है. इस पर इंस्पेक्टर साहब अपने रौब में आ गए और महिला पुलिसकर्मी के साथ इस तरह से व्यवहार किया. 

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

इंस्पेक्टर के बोलने का गलत तरीका देख आरजेडी के कार्यकर्ता और राबड़ी देवी के आवास पर तैनात स्टाफ विरोध करने लगे और कहा कि महिला पुलिसकर्मी के साथ आप इस तरीके से बात नहीं कर सकते हैं. जिसके बाद हाथ में खैनी मलने वाले इंस्पेक्टर ने कहा कि वह गलत तरीका से बात नहीं कर रहा है. इससे वह बता रहे थे कि वह इस तरह से ही महिला पुलिसकर्मियों के साथ पेश आते है. घंटों राबड़ी आवास पर तैनात गार्ड के साथ सचिवालय थाना की पुलिस जानबूझकर उलझती रही. 


देखिए पूरा वीडियो