1st Bihar Published by: neeraj kumar Updated Thu, 12 Mar 2020 08:51:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्यसभा चुनाव को लेकर सुबह सवेरे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हलचल बढ़ गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर स्थित आवास पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में आरजेडी की तरफ से आधिकारिक तौर पर राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा.
आरजेडी के पहले राज्यसभा उम्मीदवार प्रेमचंद गुप्ता के नाम पर किसी को कोई एतराज नहीं है, लेकिन चर्चा है कि दूसरा नाम एक ऐसे उम्मीदवार का है जो अब तक पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.
जगदानंद सिंह के बाद विधायक भोला यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी 10 सर्कुलर पहुंचे हैं, हालांकि थोड़ी देर बाद मृत्युंजय तिवारी और जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं 10 सर्कुलर पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान पर कहा कि राजद कार्यायल में ही कैंडिडेट के नामों का ऐलान होगा.