1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Tue, 03 Mar 2020 01:03:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम मोदी की सोशल मीडिया की छोड़ने की खबरों के बीच उनपर तंज कसा है। राबड़ी देवी ने कहा कि वे सोशल मीडिया नहीं वे जनता के सवालों से डर कर भाग रहे हैं।
राबड़ी देवी ने कहा कि विधान मंडल सत्र के दौरान पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के सवालों पर कहा कि वे जनता के सवालों से डर के भाग रहे हैं। अब जब जवाब देने का वक्त आया है तो वे भाग रहे हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में नीतीश जी तो केन्द्र में मोदी जी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। जनता सवाल पूछ रही है पहले जवाब तो दे दीजिए।
वहीं राबड़ी देवी ने जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के फ्लॉप होने पर भी चुटकी ली। कहा कि समझ में आ गया नीतीश जी को कितना जनाधार है उनका। राबड़ी देवी ने कहा कि अब तो नीतीश बाबू को चेत जाना चाहिए।