1st Bihar Published by: Updated Thu, 11 Jun 2020 09:24:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: लालू प्रसाद यादव का आज 73 वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर राबड़ी देवी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है . राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि आप पर भगवान की कृपा हमेश बनी रहे और आप स्वस्थ रहें.
अपने ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा है कि 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूँ ही लड़ते रहें. यही एक परम प्रार्थना है यही एक दिली दुआ है.'
वहीं लालू यादव के जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनसे मुलाकात करने रांची पहुंचे हैं. जहां वे आज अपने पापा से मुलाकात करेंगे. वहीं लालू यादव की बेटियां भी अपने पापा को जन्मदिन की बधाई दे रही है.