BIHAR NEWS : रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, SI पर भी चलाई गोली; इलाके में भय का माहौल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Dec 2024 09:18:55 AM IST

BIHAR NEWS :  रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, SI पर भी चलाई गोली; इलाके में भय का माहौल

- फ़ोटो

GAYA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला गया के पास से निकलकर सामने आया है। जहां  पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी हुई है। यहां प्लेटफार्म नंबर 2 के पास चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने  कई राउंड फायरिंग की है। इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल कायम हो गया। 


वहीं, घटना की सूचना पर जब मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी तो  सब-इंस्पेक्टर के ऊपर भी गोली चला दी गई। हालांकि, वह बाल -बाल बच गए। इस मामले को लेकर घटना के समय मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि  चार से पांच अपराधियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी।


इस दौरान जीआरपी ने मसौढ़ी थाने की पुलिस को सूचना दी। बाद में मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग कर रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो इस दौरान एक बदमाश ने अवर निरीक्षक के ऊपर भी फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बाद सभी आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। 


इधर,पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर लेने और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस घटना को लेकर मसौढ़ी थानाध्यक्ष  विजय यादवेंद्रू ने कहा कि पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। फिलहाल फायरिंग करने वाले आरोपितों की पहचान हो गई है, पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।