‘राज्यों के चुनाव परिणाम बिहार से लालू-नीतीश की विदाई के संकेत’ सुशील मोदी का बड़ा अटैक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Dec 2023 07:36:45 PM IST

‘राज्यों के चुनाव परिणाम बिहार से लालू-नीतीश की विदाई के संकेत’ सुशील मोदी का बड़ा अटैक

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा की शानदार सफलता के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि इस परिणाम ने फिर से साबित किया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये बिना भी चुनाव जीते जा सकते हैं। 


सुशील मोदी ने कहा है कि यह जीत ब्रांड मोदी पर जनता के विश्वास की विजय है। बिहार के लिए ये चुनाव परिणाम लालू-नीतीश राज की अंतिम विदाई के साफ संकेत हैं। नीतीश कुमार को बदलते समय की यह लिखावट पढ़ लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार से सहयोगी दल सबसे ज्यादा खुश होंगे।


उन्होंने कहा कि जदयू ने मध्यप्रदेश में अपनी औकात देख ली। उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। सुशील मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 2004 से भाजपा सत्ता में है और वहां अपने काम के बल पर पार्टी का पांचवीं बार जनादेश प्राप्त करना एक असाधारण उपलब्धि है।