1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Mar 2020 08:41:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजस्थान का चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन आज एनडीए के उम्मीदवारों की तरफ से पर्चा दाखिल किया जाएगा. जदयू उम्मीदवार हरिवंश और रामनाथ ठाकुर के साथ-साथ बीजेपी के विवेक ठाकुर भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
इन तीनों उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. 11:00 बजे बिहार विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी के सामने यह सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे बीजेपी और जेडीयू के अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड ने अपने तीन पुराने राज्यसभा सांसदों में से 2 को दूसरी बार मौका देते हुए राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इनमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और अति पिछड़ा समाज से आने वाले रामनाथ ठाकुर शामिल है. बीजेपी को केवल एक सीट पर अपना उम्मीदवार देना था लिहाजा उसने डॉ सीपी ठाकुर की जगह उनके बेटे विवेक ठाकुर को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है.