रवि शास्‍त्री फिर चुने गए इंडियन क्रिकेट टीम के कोच, CAC का फैसला, अब 2021 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 16 Aug 2019 06:58:49 PM IST

रवि शास्‍त्री फिर चुने गए इंडियन क्रिकेट टीम के कोच, CAC का फैसला, अब 2021 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त खबर सामने आ रही है कि रवि शास्त्री 2021 तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. CAC की मीटिंग में इस बात का निर्णय लिया गया है. टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर रवि शास्त्री फिलहाल बने रहेंगे. कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगासामी की तीन सदस्यी क्रिकेट सलाहाकार समिति (CAC) ने यह फैसला लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा की है. https://twitter.com/BCCI/status/1162346341382574080 वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद रवि शास्त्री का कोच पद पर दोबारा चुना जाना मुश्किल दिख रहा था लेकिन लंबी कवायद के बाद फिर उन्हीं के नाम पर क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने मुहर लगा दी. https://twitter.com/BCCI/status/1162345699872133120 बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें मौजूदा कोच रवि शास्त्री भी शामिल थे. शास्त्री के अलावा दो और भारतीय कोच (पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह) भी शॉर्ट लिस्ट किए गए थे. आखिरकार कपिल देव के नेतृत्व वाली सीएसी की पहली पसंद रवि शास्त्री बने.