ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ? Bihar News: भाभी के कमरे में रंगे हाथ धराया आशिक़-मिज़ाज देवर, फिर पंचायत ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, मुंगेर के सीताकुंड का होगा कायाकल्प; सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों की योजना मंजूर Success Story: दादा का सपना किया साकार, पहले ही प्रयास में UPSC क्लियर कर बनीं IAS Baba Bageshwar in Bihar: धर्म से बड़ी कोई जात नहीं... बिहार में बाबा बागेश्वर का भावुक संदेश, अगला जन्म यहीं मिले तो अच्छा !

RCP छोड़ेंगे JDU अध्यक्ष की कुर्सी, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हो गया साफ, बोले.. किसी मजबूत साथी को देंगे जिम्मेदारी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Jul 2021 03:01:51 PM IST

RCP छोड़ेंगे JDU अध्यक्ष की कुर्सी, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हो गया साफ, बोले.. किसी मजबूत साथी को देंगे जिम्मेदारी

- फ़ोटो

PATNA : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह जल्द ही अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ देंगे. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक में इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं. दरअसल आरसीपी सिंह के इस बैठक में वर्चुअल मोड में दिल्ली से जुड़े थे. इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कई बार उपेंद्र कुशवाहा की चर्चा की. उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह बिहार दौरे पर निकले हैं. उसकी चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने उनके काम को सराहा.


नीतीश कुमार की तरफ से कुशवाहा के निकले यह शब्द इस बात का संकेत हैं कि आगे उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. केंद्र में आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद लगातार जेडीयू के अंदर खाने से यह खबरें आ रही हैं कि आरसीपी सिंह की जगह उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद दिल्ली में आरसीपी सिंह से भी आज मीडिया ने यही सवाल पूछा आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है. वह उसे बखूबी निभाते हैं. जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले वह राज्यसभा में सदन के नेता थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभाली. पार्टी ने राज्यसभा में रामनाथ ठाकुर को नेता बनाया. अब वह पार्टी के फैसले पर केंद्र में मंत्री बने हैं. केंद्र में मंत्री बनने के बाद आगे पार्टी जो तय करेगी वह स्वीकार करेंगे.



आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र में मंत्री बनने के बावजूद व संगठन का काम देखते रहेंगे. लेकिन अगर पार्टी फैसला लेती है. तो वह अपने किसी मजबूत साथी को जिम्मेदारी देने उससे पीछे नहीं हटेंगे. आरसीपी सिंह का यह बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आने वाले दिनों में कुशवाहा की ताजपोशी हो जाएगी.  आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते उपेंद्र कुशवाहा जब पार्टी में आए तो उन्हें संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. पहले इसका कोई इतिहास पार्टी में नहीं मिलता है.  आरसीपी सिंह ने कहा कि वह संगठन के लिए काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. पार्टी जो जिम्मेदारी देती है. भगवान के आशीर्वाद से वह उस जिम्मेदारी को बखूबी पूरा भी करते हैं.


इधर पटना में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद बाहर निकले उपेंद्र कुशवाहा से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी नेताओं के काम की तारीफ की है. इसी कड़ी में उन्होंने मेरे काम की भी चर्चा की पार्टी के अंदर का सब कुछ ठीक है इस सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि मीडिया में चाहे जो भी खबरें चल रही हो लेकिन हकीकत यही है कि जेडीयू के अंदर खाने सब कुछ ठीक है.