ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

रिटायर्ड प्रिंसिपल के पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग : अपराधियों ने शरीर में उतार दी चार गोलियां

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 May 2024 11:33:50 AM IST

रिटायर्ड प्रिंसिपल के पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग : अपराधियों ने शरीर में उतार दी चार गोलियां

- फ़ोटो

ARA : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला आरा से सामने आया है। जहां  हथियारबंद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। रिटायर्ड प्राचार्य के पुत्र को बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भून डाला। उसके शरीर में ताबड़तोड़ चार गोली उतार दी गई है। इस घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


जिला के नवादा थानाक्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में शनिवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक रिटायर्ड प्राचार्य के पुत्र को गोलियों से भून दिया। हमलावर तीन की संख्या में थे। घायल युवक 29 वर्षीय उत्कर्ष आनंद नवादा थानाक्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ला निवासी रिटायर्ड प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र है। वह अभी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है। घायल युवक को चार गोलियां मारी गई हैं। जिसमें एक गोली बाईं तरफ पंजरी में, दूसरी गोली बाएं हाथ में, तीसरी गोली दाई तरफ सीने में और चौथी गोली बाई तरफ पीठ में लगी है।


इलाज के लिए उसे आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही सदर एएसपी परिचय कुमार और नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के स्वजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी चल रही है।


इधर, जख्मी युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नवमी के दिन उक्त आरोपित द्वारा मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर फायरिंग की गई थी। हालांकि उस फायरिंग के दौरान वह बालबाल बच गए थे।शनिवार की रात उत्कर्ष आनंद समेत परिवार के लोग मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के पुत्री के जन्मदिन पार्टी में भाग लेने एक रिजॉर्ट्स में गए थे। जब वे अपने पुत्र उत्कर्ष आनंद एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पार्टी से वापस अपने घर के पास लौटे, तभी आरोपित युवक वहां आ गया।


उन्होंने आगे बताया कि आरोपी उनके पुत्र से बोलने लगा कि उसने पूर्व में हुई फायरिंग को लेकर उसकी शिकायत क्यों की? तब उनके पुत्र ने कहा कि उसने कोई शिकायत नहीं की है। इसे लेकर नोकझोंक हुई।इसके बाद आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर वहां दूसरी बार आ धमका और रिटायर्ड प्राचार्य के पुत्र पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए।