‘तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’ : BJP के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का दावा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 May 2024 04:04:05 PM IST

‘तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’ : BJP के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का दावा

- फ़ोटो

PATNA : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में शामिल हुए और कहा कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।


इस अवसर पर उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पटना साहिब की सीट हमेशा से भाजपा जीतती रही है और इसबार भी पटना साहिब की सीट बीजेपी की झोली में ही आएगी। इसमें कहीं कोई शक नही है।


उन्होंने कहा कि इसकी एकमात्र वजह यह है कि यहां कोई उम्मीदवार नहीं बल्कि भाजपा का हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष से मंडल अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष, सब मिलकर हर चुनाव को लड़ते रहे है। इस बार भी ऐसा ही होगा और जिन्हें शक है वे 4 जून को अपना शक मिटा लेंगे। उन्होंने पटना महानगर के सभी पूर्ववर्ती अध्यक्षों को पार्टी के लिए दिए गए उनके योगदानों के लिए याद किया।