RJD के खुला अधिवेशन में गरजे तेजस्वी - नीतीश जी संभल जाईए, तोड़ने पर आए तो आपका घर तोड़ देंगे

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Dec 2019 04:59:08 PM IST

RJD के खुला अधिवेशन में गरजे तेजस्वी - नीतीश जी संभल जाईए, तोड़ने पर आए तो आपका घर तोड़ देंगे

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी के खुला अधिवेशन में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी भरे लहजे में कह दिया कि संभल जाईए नीतीश जी, तोड़ने पर आ गये तो आपका घऱ तोड़ देंगे। इसके साथ ही मंच से तेजस्वी ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच खूब जोश भरा।

तेजस्वी ने आगे कहा कि हम तो सम्मान से उनको चाचा जी बोलते थे लेकिन अब उनको हम चाचा जी नही बोलेंगे।जिस तरह से उन्होनें रात के अंधेरे में काम किया है उससे हमारा सम्मान उनके के लिए खत्म हो गया है।

तेजस्वी ने मंच से नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देखा है पहली बार साजन के आंखों में प्यार आज देखिए।देखा है पहली बार अपराधियों के चरण सरकार। नीतीश जी बड़ी डरपोक हैं। उन्होनें कहा कि जिस तरह से नीतीश जी ने नागरिक संशोधन बिल का समर्थन किया उस से अब बिहार की जनता उनको मुख्यमंत्री के रुप में नही देखना चाहती।

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी का दिल बड़ा है।गलती करने वालों को भी माफ कर देते है।नीतीश जी के बारे में सोचिए 70 में कोई गलती हुआ होगा तो आज तक बदला लेते है। उन्होनें आगे कहा कि कमल छाप साबुन से नहा लीजिए तो सारा पाप धुल जाएगा।अब तो देश मे यही बचा है कि केवल लालू जी भ्रष्टाचारी है और उनकी पार्टी ही भ्रष्ट बची हुई है।अगर लालू जी ने समझौता किया होता तो लालू जी का भी बेल हो जाता। लालू जी अपने लिए लड़ते तो सारा केस मुकदमा खत्म हो जाता ।