1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Nov 2019 09:12:24 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजद के संगठनात्मक चुनाव के बीच रामचंद्र पूर्वे चौथी बार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे। रामचंद्र पूर्वे के नाम पर पार्टी के बड़े नेताओं ने औपचारिक मुहर लगा दी है. पूर्वे का चौथी बार आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है.
वहींं प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज नामाकंन किया जाना है, अगर एक ही प्रत्याशी ने नामांकन किया और स्क्रूटनी में सही पाया गया तो मंगलवार को उसे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा. वहीं एक से ज्यादा प्रत्याशी के नामांकन किए जाने पर 27 नवंबर को मतदान होगा.
बता दें कि चार बार से राजद के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे रामचंद्र पूर्वे तेजस्वी की पसंद रहे हैं. वे शुरू से ही लालू परिवार के विश्वसनीय रहे हैं. पूर्वे 2010 से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 2010 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें अब्दुल बारी सिद्दीकी की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सिद्दीकी विधानसभा में विधायक दल के नेता बनाए गए थे उसके बाद पूर्वे को यह जिम्मेदारी मिली थी.